आज़मगढ़ (यूपी) में सिंचाई विभाग के एक इंजीनियर ने डीएम रविंद्र कुमार पर ऑफिस में बुलाकर गाली-गलौज और डंडे से पिटाई करने का आरोप लगाया है। इंजीनियर के अनुसार, डीएम ने कहा, "तुम अपने आप को हीरो समझते हो...मैं तुमसे बड़ा हीरो हूं...जिस बाप को बताना हो, बता देना।" कांग्रेस ने कहा, "सोचिए जनता से इनका कैसा रवैया होता होगा?"