तमिलनाडु में 40-वर्षीय डीएमके कार्यकर्ता पर लड़कियों के यौन उत्पीड़न के आरोप के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने आरोपों को 'परेशान करने वाला' बताया है। वर्कर की पत्नी ने आरोप लगाया था कि वह लड़कियों को नेताओं के साथ सोने के लिए तैयार करता है।