दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने एयरटेल, जियो, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल को नेटवर्क सर्विस में इस्तेमाल किए गए चीनी कंपनियों के इक्विपमेंट्स की डिटेल मांगी है। डीओटी ने यह फैसला मौजूदा चीन और अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ वॉर को लेकर लिया है। इसके अलावा चीनी इक्विपमेंट्स के इस्तेमाल के चलते सुरक्षा को लेकर खतरे की आशंका जताई गई।