Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
DPL की नीलामी में IPL से भी अधिक कीमत पर बिके दिग्वेश राठी
short by चंद्रमणि झा / on Monday, 7 July, 2025
दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 2025 की नीलामी में लेग स्पिनर दिग्वेश राठी पर आईपीएल से भी अधिक बोली लगी है। साउथ दिल्ली सुपरस्टार ने उन्हें ₹38 लाख में खरीदा है। गौरतलब है, दिग्वेश को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में एलएसजी ने ₹30 लाख में खरीदा था और उन्होंने 13 मैचों में 14 विकेट लिए थे।