Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
DRDO ने ड्रोन से दागी जाने वाली मिसाइल ULPGM-वी3 का किया सफल परीक्षण
short by प्रियंका वर्मा / on Friday, 25 July, 2025
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कुरनूल (आंध्र प्रदेश) स्थित नैशनल ओपन एरिया रेंज में ड्रोन से दागी जाने वाली सटीक मारक क्षमता वाली (प्रिसिजन गाइडेड) मिसाइल यूएलपीजीएम-वी3 का सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "यह सफलता साबित करती है कि भारतीय उद्योग महत्वपूर्ण डिफेंस टेक्नोलॉजी को अपनाने और उनका उत्पादन करने के लिए तैयार है।"