बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले चुनाव आयोग ने स्मार्ट वोटर ID और e-EPIC कार्ड लॉन्च किया है। इसमें QR कोड और हाई-लेवल सिक्योरिटी फीचर्स होंगे, जो फर्जी वोटिंग रोकने में मदद करेंगे। e-EPIC डिजिटल फॉर्मेट में उपलब्ध होगा और फिजिकल कार्ड जितना ही वैध होगा। यह पहल चुनाव प्रक्रिया को सुरक्षित, पारदर्शी और डिजिटल बनाएगी।