Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ECIL के 70 पदों पर सिर्फ इंटरव्यू के ज़रिए होगी भर्ती; ₹40,000/माह तक मिलेगा वेतन
short by श्वेता यादव / on Saturday, 12 July, 2025
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) ने प्रोजेक्ट इंजीनियर समेत 70 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है। इस भर्ती में सिर्फ वॉक-इन इंटरव्यू के ज़रिए उम्मीदवारों को चुना जाएगा और 21 व 22 जुलाई को हैदराबाद, गुवाहाटी, कोलकाता, दुर्गापुर, मुंबई, अमृतसर, प्रयागराज व दिल्ली में इंटरव्यू होगा। चयन के बाद उम्मीदवारों को ₹40,000/माह तक वेतन मिलेगा।
read more at ECIL