Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ED मुख्यालय से निकले अनिल अंबानी, ₹17,000 करोड़ के फ्रॉड केस में 9 घंटे तक हुई पूछताछ
short by Vipranshu / on Tuesday, 5 August, 2025
अनिल अंबानी मंगलवार को करीब 9 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय से बाहर निकले। ईडी ने अनिल अंबानी के खिलाफ ₹17,000 करोड़ से अधिक के लोन फ्रॉड मामले में लुकआउट नोटिस जारी किया था। बकौल रिपोर्ट, अनिल अंबानी को अगले 7-10 दिनों में दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।