प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्डरिंग के आरोप में सोमवार को धर्मांतरण गिरोह के कथित मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के लिए लखनऊ की विशेष कोर्ट ने उसे 5 दिन की ईडी हिरासत में भेजा है। ईडी उसके 40 बैंक खातों में हुए ₹106 करोड़ से अधिक के संदिग्ध लेन-देन की जांच कर रही है।