ईडी ने पैनकार्ड क्लब्स इन्वेस्टमेंट घोटाला मामले में मुंबई स्थित कंपनी पैनोरमिक यूनिवर्सल लिमिटेड (पीयूएल) की 30 विदेशी संपत्तियां अस्थायी रूप से कुर्क की हैं। बकौल ईडी, 1997-2017 में पीयूएल से जुड़ी कंपनी पैन कार्ड लिमिटेड (पीसीएल) ने अनधिकृत रूप से देशभर में करीब 51 लाख निवेशकों से निवेश एकत्र किए और उन्हें ₹5000 करोड़ से अधिक वापस नहीं किए।