मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार ईपीएफ खाते से निकासी के नियमों में बड़ा बदलाव करने पर विचार कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, ईपीएफओ के प्रस्ताव के तहत सदस्य हर 10 वर्ष में पीएफ खाते से पूरा या आंशिक पैसा निकाल सकेंगे। गौरतलब है, अभी तक ईपीएफ से पूरा पैसा रिटायरमेंट पर ही निकाला जा सकता है।