रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अगर कोई कर्मचारी एक महीने भी नौकरी करता है और ईपीएस के तहत योगदान देता है तो उसे भी पेंशन पाने का अधिकार होगा। अब नए नियमों के तहत अप्रैल-मई 2024 के दौरान जारी किए गए एक सर्कुलर में यह अधिकार दिया गया है।