एपिगैमिया के को-फाउंडर रोहन मीरचंदानी का 20 दिसंबर की रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 'मनी कंट्रोल' की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 दिसंबर को 41-वर्षीय मीरचंदानी की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। एपिगैमिया न्यू एज एफएमजीसी ब्रांड है जिसकी गिनती भारत के प्रमुख ग्रीक योगर्ट के तौर पर होती है।