मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने रविवार को कहा, "लोग आमतौर पर उम्मीदवारों की ईवीएम में ब्लैक-ऐंड-वाइट तस्वीरों को पहचानने में कठिनाई का सामना करने की शिकायत करते हैं।" उन्होंने कहा, "इसलिए बिहार चुनाव से ईवीएम में उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरों का इस्तेमाल किया जाएगा।" गौरतलब है, बिहार पहला राज्य होगा जहां ईवीएम पर उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीर होगी।