रेपो रेट घटने के बाद से बैंकों ने लोन-एफडी पर ब्याज घटा दिया है जिससे रिटर्न भी घटा है। ऐसे में लोग पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में 1-साल के लिए 6.9%, 2 साल पर 7%, 3 साल पर 7.1% और 5-साल पर 7.5% ब्याज मिलता है। इसमें ₹1000 से निवेश शुरू होता है।