Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
FD पर ब्याज घटने की न लें टेशन! पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, पाएं अधिक रिटर्न
short by Tanya Jha / on Monday, 9 June, 2025
रेपो रेट घटने के बाद से बैंकों ने लोन-एफडी पर ब्याज घटा दिया है जिससे रिटर्न भी घटा है। ऐसे में लोग पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में 1-साल के लिए 6.9%, 2 साल पर 7%, 3 साल पर 7.1% और 5-साल पर 7.5% ब्याज मिलता है। इसमें ₹1000 से निवेश शुरू होता है।