Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
FD से तगड़ा रिटर्न देगा RBI का यह बॉन्ड, जानिए क्या है खास?
short by श्वेता यादव / on Tuesday, 15 July, 2025
सुरक्षा के साथ बेहतर रिटर्न के लिए आरबीआई का फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड एक अच्छा विकल्प है। 1 जुलाई 2025 को आरबीआई ने बताया कि जुलाई से दिसंबर 2025 तक इन बॉन्ड्स पर 8.05% ब्याज दर मिलेगी। इन पर एफडी से अधिक रिटर्न मिलता है क्योंकि अधिकतर बैंक 5 से 10 साल की एफडी पर सिर्फ 5-7% ब्याज देते हैं।