शेयर बाज़ार में मंगलवार को विदेशी निवेशकों ने जमकर बिकवाली की। एक्सचेंज के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने इस दिन कुल ₹6,517 करोड़ के शेयर बेचे और यह इनकी पिछले तीन महीने के बाद की सबसे बड़ी बिकवाली है। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने इस मौके का फायदा उठाते हुए ₹7,060 करोड़ के शेयर खरीदे।