साल 2025 से 'जनरेशन बीटा' की शुरुआत होगी जिसमें 2025-2039 तक पैदा होने वाले बच्चे शामिल होंगे। यह जेन अल्फा (2010-2024), जेन ज़ी (1996-2010), मिलेनियल्स (1981-1996) और अन्य वृद्ध लोगों के बाद की पीढ़ी होगी। 'जनरेशन अल्फा' शब्द देने वाले सोशल रिसर्चर मार्क मैक्रिंडल के मुताबिक, 'जनरेशन बीटा' का भविष्य एआई, सस्टेनेबिलिटी और वैश्विक जनसंख्या परिवर्तन से परिभाषित होगा।