Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
GNG इलेक्ट्रॉनिक्स की शेयर बाज़ार में धमाकेदार शुरुआत, ₹237 का शेयर ₹355 पर पहुंचा
short by Aakanksha / on Wednesday, 30 July, 2025
रीफर्बिशिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों ने बुधवार को ₹355 पर लिस्टिंग की है। आईपीओ के तहत ₹237 के भाव पर शेयर जारी हुए थे यानी आईपीओ निवेशकों को करीब 49% का लिस्टिंग गेन मिला है। हालांकि, इसके बाद शेयर टूटकर ₹328.77 पर आ गया और आईपीओ निवेशक अब 38.72% मुनाफे में हैं।