Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
GNG इलेक्ट्रॉनिक्स के IPO ने पेश किया ₹400 करोड़ का इश्यू, मिलीं ₹50,000 करोड़ की बोलियां
short by Tanya Jha / on Saturday, 26 July, 2025
₹460 करोड़ के जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के इश्यू को निवेशकों की ओर से करीब ₹50,000 करोड़ की बोलियां मिली हैं। कुल मिलाकर 150 गुना से ज्‍़यादा सब्सक्राइब किया गया यह आईपीओ शुक्रवार को बंद हुआ और आईपीओ के लिए ₹225-237 प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया था। गौरतलब है, शेयर अलॉटमेंट को 28 जुलाई को अंतिम रूप दिया जाएगा।