वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने टाटा समूह की रिटेल कंपनी ट्रेंट की रेटिंग को 'खरीदें' से घटाकर 'न्यूट्रल' कर दिया है और इसके टारगेट प्राइस को 21% घटाकर ₹5,500 कर दिया है। वहीं, निवेशकों की धड़ाधड़ बिकवाली के चलते गुरुवार को ट्रेंट के शेयर 2% से अधिक टूट गए। इंट्रा-डे में यह ₹5233.05 के स्तर तक आ गया था।