गूगल ने सर्च के लिए ऑडियो ओवरव्यूज़ फीचर लॉन्च किया है जो टेक्स्ट के बजाय ऑडियो के ज़रिए जानकारी प्रदान करता है। कंपनी के मुताबिक, यह जानकारी को समझने का एक सुविधाजनक और हैंड्स-फ्री तरीका प्रदान करता है। यह फीचर फिलहाल लैब्स में उपलब्ध है और यूज़र्स इसे 'जनरेट ऑडियो ओवरव्यू' बटन पर क्लिक करके इस्तेमाल कर सकते हैं।