Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
Groww ने लॉन्च किया मल्टी एसेट ऐलोकेशन फंड
short by Aakanksha / on Thursday, 11 September, 2025
ग्रो म्यूचुअल फंड ने मल्टी एसेट ऐलोकेशन फंड लॉन्च किया है। यह ओपन-एंडेड स्कीम है जो कई तरह के एसेट में इनवेस्ट करेगी और इनमें शेयर, डेट, कमोडिटी, गोल्ड व सिल्वर शामिल होंगे। ग्रो मल्टी एसेट ऐलोकेशन फंड के एनएफओ में 24 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है और यह फंड शेयरों में 65% से ज़्यादा इनवेस्ट करेगा।