Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
GST कटौती के चलते फोकस में रह सकता है यह स्टॉक, 3 साल में दिया है 340% का रिटर्न
short by Vipranshu / on Saturday, 6 September, 2025
सरकार द्वारा एफएमसीजी सेक्टर के अधिकतर प्रोडक्ट्स (ड्राई-फ्रूट्स, नट्स आदि) पर पहले लगने वाली 18% को घटाकर 5% किए जाने के बाद ड्राई-फ्रूट्स ऐंड नट्स प्रोसेसिंग कंपनी कृषिवाल फूड्स के शेयरों में हचलल दिख सकती है। 1 महीने में कंपनी के शेयरों में 17% की तेज़ी आई है जबकि 3 साल की अवधि में इसने 340% का रिटर्न दिया है।