हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगने वाला 18% जीएसटी घटाकर अब शून्य कर दिया गया है। वहीं, ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि इससे बीमा कंपनियों को इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ मिलना बंद हो जाएगा जिसके चलते इंश्योरेंस प्रीमियम 1-4% तक महंगे हो सकते हैं। बकौल रिपोर्ट्स, खर्च की भरपाई के लिए कंपनियां बेस प्रीमियम बढ़ा सकती हैं।