सेंसेक्स गुरुवार को दिन के हाई (81,456) से करीब 738 अंक गिरकर 80,718 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 24,734 पर बंद हुआ। 'मनीकंट्रोल' के अनुसार, जीएसटी दरों में बदलाव के बाद कई सेक्टरों में तेज़ी दिखी और आज की उठा-पटक के पीछे सबसे बड़ी वजह मुनाफावसूली रही। वहीं, मिले-जुले ग्लोबल संकेत व विदेशी निवेशकों की बिकवाली भी इसके कारण रहे।