Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
GST प्राधिकरण ने ज़ोमैटो की पैरेंट कंपनी 'इटरनल' पर लगाया ₹40 करोड़ का जुर्माना
short by प्रियंका वर्मा / on Tuesday, 26 August, 2025
ज़ोमैटो की पैरेंट कंपनी 'इटरनल' को जीएसटी विभाग से 3 नोटिस मिले हैं जिनमें ब्याज व जुर्माना सहित ₹40 करोड़ से अधिक की कर मांग की गई है। कंपनी के अनुसार, उसे जुलाई-2017 से मार्च-2020 की अवधि के लिए 3 नोटिस मिले जिसमें ₹17.2 करोड़ जीएसटी की मांग की गई। वहीं, ₹21.4 करोड़ ब्याज और ₹1.7 करोड़ जुर्माना जोड़ा गया।
read more at भाषा