जीएसटी रिफॉर्म के बाद मर्सिडीज़-बेंज़ और बीएमडब्ल्यू ने चुनिंदा मॉडलों की कीमतें घटाईं हैं। मर्सिडीज़-बेंज़ की A200d ₹2.6 लाख, C300 AMG लाइन ₹3.7 लाख, E-क्लास LWB 450 4MATIC ₹6 लाख और S 450 4MATIC लगभग ₹11 लाख तक सस्ती हो गई हैं। वहीं, बीएमडब्ल्यू ने X5 की कीमत लगभग ₹6.3 लाख और X7 की करीब ₹9 लाख तक घटाई है।