केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने X पर बताया है कि जीएसटी काउंसिल ने अब तक जीएसटी दर में किसी भी बदलाव पर चर्चा नहीं की है। सीबीआईसी ने कहा, "जीएसटी के लिए गठित ग्रुप ऑफ मिनिस्टर (जीओएम) द्वारा काउंसिल को सिफारिशें प्राप्त नहीं हुई हैं। दरअसल, जीओएम ने सिफारिशों को फिलहाल अंतिम रूप नहीं दिया है।