मारुति सुज़ुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भारगव का मानना है कि सरकार द्वारा छोटी गाड़ियों पर लगने वाले जीएसटी को कम किया जाना इंडस्ट्री के लिए एक 'टर्निंग पॉइंट' साबित होगा। उन्होंने कहा, "ऑल्टो और वैगन-आर जैसी छोटी कारों की कीमतों में लगभग 8.5%-9% की गिरावट आएगी...ऑल्टो खरीदने पर लगभग ₹45,000 जबकि वैगन-आर खरीदने पर ₹60,000-₹70,000 की बचत होगी।"