Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
GST कलेक्शन से भरा सरकार का खज़ाना, जानिए अगस्त में कितनी हुई कमाई
short by Aakanksha / on Monday, 1 September, 2025
वित्त मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2025 में GST कलेक्शन सालाना आधार पर 6.5% की वृद्धि के साथ ₹1,86,315 करोड़ रहा। गौरतलब है कि अगस्त 2024 में यह कलेक्शन ₹1.75 लाख करोड़ था। वहीं, रिफंड के बाद जीएसटी से शुद्ध प्राप्ति अगस्त में ₹1,66,956 करोड़ रही जो पिछले साल के ₹1,50,791 करोड़ से 10.7% अधिक है।