केंद्र सरकार के जीएसटी में कटौती के एलान के बाद लेक्सस इंडिया ने अपनी कारों पर ₹20.8 लाख तक की कटौती की है। लेक्सस इंडिया ने अपनी एसयूवी LX500d पर ₹20.8 लाख तक, LM 350h MPV पर ₹5.77 लाख तक, RX 350h व RX 500h एसयूवी में क्रमश: ₹2.1 लाख व ₹2.58 लाख तक की कटौती की है।