Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
GST सुधारों के बाद कौनसी दवाइयां हो जाएंगी सस्ती?
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Thursday, 4 September, 2025
GST सुधारों के बाद कई दवाइयां सस्ती हो सकती हैं क्योंकि उनपर टैक्स नहीं लगेगा। जिन दवाइयों पर जीएसटी 5% से घटाकर शून्य किया गया है, उनमें एगल्सिडेस बीटा, इमीग्लूसेरेज़ और एप्टाकॉग अल्फा एक्टिवेटेड रीकॉम्बिनेंट कोएगुलेशन फैक्टर VIIa शामिल हैं। जिन पर जीएसटी 12% से घटाकर शून्य हुआ है, उनमें एस्किमिनिब, मेपोलिज़ुमैब, डाराटुमुमैब, टेक्लिस्टामैब, रिस्डिप्लाम, एलेक्टिनिब और लैरोनिडेस शामिल हैं।
read more at PIB