जीएसटी सुधारों के तहत बीड़ी सस्ती हो जाएगी जबकि सिगरेट, गुटखा जैसे अन्य तंबाकू उत्पाद महंगे हो जाएंगे। सरकार ने बीड़ी पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया है जबकि बीड़ी बनाने में इस्तेमाल होने वाले तेंदू पत्ते पर भी जीएसटी 18% से घटाकर 5% किया गया है। वहीं, सिगरेट, गुटखा समेत अन्य उत्पादों पर अब 40% जीएसटी लगेगा।