जीटी ने रविवार को डीसी के खिलाफ 19 ओवर में 10 विकेट शेष रहते 200 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और यह आईपीएल में बिना विकेट गंवाए सबसे बड़ा सफल रन चेज़ है। डीसी ने 199/3 का स्कोर बनाया था और जीटी ने साई सुदर्शन के 108*(61) और कप्तान शुभमन गिल के 93*(53) रनों की बदौलत लक्ष्य हासिल किया।