Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
HAL ने डिविडेंड के लिए किया रिकॉर्ड डेट का एलान, हर शेयर पर मिलेगा ₹15 का डिविडेंड
short by Vipranshu / on Friday, 27 June, 2025
डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹15 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 अगस्त 2025 रखी गई है। गौरतलब है कि शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 1.6% की तेज़ी आई और यह ₹4,896.60 पर बंद हुआ।