Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
HAL के स्टॉक 2% से अधिक टूटे, ब्रोकरेज फर्म की इस पर क्या है राय?
short by Tanya Jha / on Monday, 19 May, 2025
डिफेंस सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के शेयर सोमवार को कारोबार के शुरुआती घंटों में (करीब 9:55 बजे) 2.78% लुढ़ककर ₹4984.35 के स्तर पर कारोबार करते दिखे। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज़ ने HAL पर खरीदारी की राय दी है और इसका टारगेट ₹6,575 तय किया है। मॉर्गन स्टैनली ने इसे इक्वलवेट और जेपी मॉर्गन ने ओवररेट रेटिंग दी है।