बांका (बिहार) में हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने लालू यादव से भीमराव अंबेडकर के अपमान पर सार्वजनिक माफी की मांग की। माफी न मिलने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। पार्टी ने संगठन विस्तार, चुनावी रणनीति और दलितों की भागीदारी को मजबूत करने पर जोर दिया। चुनाव की तैयारी का भी संकल्प लिया।