Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
HC ने शमी को अलग रह रहीं पत्नी व बेटी को हर माह ₹4 लाख गुज़ारा भत्ता देने का दिया आदेश
short by रौनक राज / on Tuesday, 1 July, 2025
कलकत्ता हाईकोर्ट ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को अलग रह रहीं उनकी पत्नी हसीन जहां व बेटी को हर महीने कुल ₹4 लाख गुज़ारा भत्ता देने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि हसीन जहां ने कोलकाता के एक कोर्ट द्वारा उन्हें ₹50,000 व उनकी बेटी को ₹80,000 गुज़ारा भत्ता दिए जाने के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया था।
read more at Hindustan Times