टेक कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ के सीईओ सी विजयकुमार को वित्त वर्ष 2024-25 में करीब ₹94.6 करोड़ वेतन मिला है।
उन्होंने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ और इंफोसिस के प्रमुखों को पीछे छोड़ दिया है। कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में विजयकुमार के वेतन में करीब ₹17.09 करोड़ मूल वेतन और करीब ₹15.08 करोड़ का परफोर्मेंस-आधारित बोनस शामिल था।