एचडीएफसी बैंक की सब्सिडियरी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज़ के शेयरों ने मंगलवार को घरेलू मार्केट में ₹835.00 पर एंट्री की है। आईपीओ के तहत ₹740 के भाव पर शेयर जारी हुए थे। इस तरह, आईपीओ निवेशकों को 12.84% का लिस्टिंग गेन मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर ₹844.00 पर पहुंच गया और आईपीओ निवेशक अब 14.05% मुनाफा में हैं।