एचडीएफसी बैंक ने 7 मई को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट्स (एमसीएलआर) में 0.10 फीसदी से 0.15 फीसदी की कटौती की है। वहीं, एमसीएलआर घटने से होम, कार और पर्सनल लोन की ईएमआई कम होती है। एचडीएफसी बैंक ने यह कदम आरबीआई द्वारा अप्रैल में रेपो दर में 25 बीपीएस की कटौती के बाद उठाया है।