Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
HDFC व ICICI समेत देश के 5 और बैंकों ने सेविंग्स अकाउंट पर घटाईं ब्याज दरें, जानें रेट्स
short by Vipranshu / on Tuesday, 17 June, 2025
एसबीआई के बाद एचडीफसी व आईसीआईसीआई समेत देश के 5 और बैंकों ने अपने सेविंग्स अकाउंट्स पर ब्याज दरें घटा दी हैं। इनमें एचडीएफसी ने ब्याज दर को घटाकर 2.75% कर दिया है। वहीं, आईसीआईसीआई 2.75%, बैंक ऑफ बड़ौदा 4.25% तक, फेडरल बैंक 6.25% तक, इंडसइंड बैंक 5% तक और आरबीएल बैंक 6.75% तक खाताधारकों को ब्याज देंगे।