हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में शुक्रवार को इंट्राडे कारोबार में 4.55% की तेज़ी देखी गई और यह शेयर फिलहाल ₹2,522 पर कारोबार कर रहा है। ट्रेडिंग के दौरान शेयर ने ₹2,529.90 का उच्चतम स्तर और ₹2,461 का न्यूनतम स्तर छुआ। यह तेज़ी कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजों, बेहतर बाज़ार धारणा, सकारात्मक निवेशक भावनाओं, नेतृत्व में बदलाव से आई है।