अमेरिका की बायोफार्मा कंपनी गिलियड साइंसेज़ को अमेरिकी फूड ऐंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) से एचआईवी संक्रमण से बचाव के लिए एक खास दवा 'Yeztugo' की मंज़ूरी मिल गई है। यह मंज़ूरी क्लीनिकल ट्रायल्स पर आधारित है जिसमें यह दवा 99.9% तक एचआईवी संक्रमण को रोकने में कारगर साबित हुई है। यह हर छह महीने में सिर्फ एक बार दी जाएगी।