राजस्थान में ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजिताभ शर्मा ने कहा है कि आईएएस अधिकारियों का 80% समय गैर-मुख्य कामों में जाता है। उन्होंने कहा, "अधिकतर समय बैठकों, कोर्ट केसों, आरटीआई के जवाब...न्यूज़ क्लिप्स की सफाई देने, चिट्ठियों का जवाब देने...रिपोर्ट्स तैयार करने में जाता है...इससे ज़रूरी कामों के लिए बहुत कम समय ही बचता है।"