आईसीसी ने विराट कोहली की 8 सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारियों की सूची जारी की है। इनमें 2013 (दक्षिण अफ्रीका) की 119 व 96 रनों, 2014 (ऑस्ट्रेलिया) की 115 व 141 रनों, 2016 (इंग्लैंड) की 235 रनों, 2018 (इंग्लैंड) की 149 रनों, 2018 (दक्षिण अफ्रीका) की 153 रनों की पारी और 2019 (दक्षिण अफ्रीका) की 254 रनों की पारी शामिल है।