ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। ट्रेविस हेड के नाम आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में 4 पारियों में 329 रन दर्ज हो गए हैं। गौरतलब है कि आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे ज़्यादा रन 411 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है।