आईसीसी ने महिला खिलाड़ियों की ताज़ा रैंकिंग जारी कर दी है और भारतीय बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना बल्लेबाज़ों की वनडे और टी20I रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। मंधाना ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे व टी20I मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद यह रैंकिंग हासिल की है। दक्षिण भारतीय खिलाड़ी लौरा वोल्वार्ट वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं।