आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने दो नए पैसिव फंड आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी टॉप 15 इक्वल वेट इंडेक्स फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी टॉप 15 इक्वल वेट ईटीएफ लॉन्च किए हैं। दोनों स्कीम्स देश की टॉप 15 कंपनियों में निवेश का मौका देती हैं जो निफ्टी 50 इंडेक्स की लिस्ट से चुनी गई हैं।